Home स्पोर्ट्स DC vs UPW WPL 2023: दिल्ली टीम के आगे पस्त हुई यूपी,...

DC vs UPW WPL 2023: दिल्ली टीम के आगे पस्त हुई यूपी, 42 रनों से हराकर हासिल की लीग में दूसरी जीत

0
DC vs UPW WPL 2023

DC vs UPW WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का पांचवां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UPW WPL 2023) के बीच खेला गया। आज के मुकाबले में यूपीडब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम 169 रन ही बना सकी और 42 रनों से मैच हार गई।

दिल्ली टीम की दूसरी जीत

विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में आरसीबी टीम को हराने के बाद दिल्ली की टीम ने आज के मुकाबले में भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी टीम को 42 रनों से मैच में हराया। दिल्ली टीम के द्वारा दिए गए एक बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी यूपी की टीम काफी खराब रही और इसके बाद टीम मैच में वापसी ही नहीं कर पाई और टीम कुल 169 रन ही बना पाई

Also Read: IPL 2023: नई जर्सी में नजर आएगी लखनऊ सुपर जायंट्स, GAMBHIR-SHAH दिखे एक साथ, देखें VIDEO

दिल्ली की टीम ने की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरू से ही यूपी के गेंदबाजों के ऊपर हल्ला बोल दिया और जमकर रन बटोरे। दिल्ली टीम की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आई जेस जोनासेन ने मात्र 20 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर)

यूपी टीम: एलिसा हीली (c & wk), सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य।

Exit mobile version