Dutee Chand: भारत की तेज धाविका दुती चंद पर चार सालों के लिए बैन लगा दिया गया है। आपको बता दें कि दुती भारत के लिए जकार्ता एशियाई गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। दुती चंद पर अब चार सालों के लिए किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर पाबंदी लगा दी गयी है। आपको बता दें कि दुती के द्वारा सौंपे गए पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगएंड्रोल मिला जबकि दूसरे सैम्पल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया।
4 सालों के लिए मैदान से दूर रहेंगी दुती
आपको बता दें कि भारत के लिए अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम लहरा चुकी दुती चंद को नाडा द्वारा लिए गए sample में दोषी पाया गया है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक़, दुती के सैम्पल में SARMS की उपलब्धता थी जिसकी वजह से उन्हें आने वाले competition में भाग लेने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है। आपको बता दें कि दुती को 2014 कामनवेल्थ गेम्स के दौरान भी अंतिम समय में भारतीय दल से बाहर कर दिया गया था।
2013 में बनाया था इतिहास
आपको बता दें कि दुती चंद ने साल 2013 में वर्ल्ड युथ एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 100 मीटर दौर प्रतियोगिता में भारत के लिए इतिहास बनाया था। आपको बता दें कि दुती ने 100 मीटर दौर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाकर रिकॉर्ड बना दिया था। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी थी। साल 2013 के दौरान दुती ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान 100 मीटर और 200 मीटर में सोने का तमगा जीता था। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुती के पास कोर्ट में अपील करने के लिए 21 दिनों का वक़्त दिया गया है।दुती को लेकर यह फैसला ऐसे वक़्त में आया है जब 19 अगस्त से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।