Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सDwaine Pretorius: अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास,...

Dwaine Pretorius: अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, पाक टीम के खिलाफ गेंदबाजी से बरपाया था कहर

Date:

Related stories

किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Dwaine Pretorius की Wife, देखें Zilma Pretorius की खूबसूरत तस्वीरें

Dwaine Pretorius-Zilma Pretorius: दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे है। ड्वेन प्रिटोरियस अपनी परिवार को भी साथ भारत ले आए हैं।

PSL 2023: पाकिस्तान में चमका धोनी का यार, 333 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर अकेले दम पर 1 गेंद पहले जिताया मैच

CSK टीम के एक खिलाड़ी ने अपने दम पर टीम को मैच जिताया। हम बात कर रहें साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) की जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम को 4 विकेट से जिताया मैच।

Dwaine Pretorius: साउथ अफ्रीका टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका की टीम ने एक प्रेस रिलीज़ में दी। इस शानदार ऑलराउंडर ने टी20 और दुनिया में रो रही कई प्रकार की लीग में अभी खेलते नजर आएंगे। लेकिन उन्होंने बहुत काम समय में ही अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम बना लिया था।

ड्वेन प्रीटोरियस ने क्या बोला

साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने संन्यास के वक्त कहा कि “कुछ दिनों पहले, मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।”बड़े होकर, मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रोटियाज के लिए खेलना था। मुझे नहीं पता था कि यह कैसे होने वाला था, लेकिन भगवान ने मुझे प्रतिभा और सफल होने के लिए एक गंभीर इच्छाशक्ति दी। बाकी सब उसके हाथों में था।” मैं अपने बाकी के करियर के लिए अपना ध्यान टी20 और अन्य छोटे प्रारूपों पर केंद्रित कर रहा हूं।’

Also Read: PAK VS NZ: NASEEM SHAH की खतरनाक गेंद टप्पा खाकर सीधे घुसी स्टंप में और DEVON CONWAY की उड़ा दी गिल्लियां, देखें VIDEO

उन्होंने आगे कहा कि, “इतने वर्षों में मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला हूं, आपने मेरे करियर पर प्रभाव डाला है। केवल एक या दो को उजागर करना इतना मुश्किल है क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिनका प्रभाव था, लेकिन मैं कुछ का उल्लेख कर सकता हूं जो मैं था के साथ काफी समय बिताने का सौभाग्य।’

ड्वेन प्रीटोरियस का इंटरनेशनल करियर

ड्वेन प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 83 रन बनाए हैं वहीं इतने ही मैच में उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। प्रीटोरियस ने अफ्रीका टीम के लिए 27 ODI मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 192 रन बनाए हैं और 35 विकेट हासिल किए हैं। तो वहीं अगर टी20I की बात करे तो उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 30 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्ले से 261 रन बनाए है और वहीं गेंद से 35 विकेट झटके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ की थी शानदार गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के शानदार ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से अबतक की सबसे शानदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे। जो अबतक टी20I में साउथ अफ्रीका की तरफ से रिकॉर्ड है।

Also Read: BBL 2022-23: ‘वाह इसे कहते हैं सुपर कैच’ BEN CUTTING ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories