WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले दोनों टीम लंदन के इस मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करने वाली है। लेकिन, बारिश इस मुकाबले का खेल बिगाड़ सकती है। तो चलिए ऐसे में जान लेते है मौसम के हाल के बारे में इस लेख के जरिए।
ये भी पढ़ें: डेब्यू वेब सीरीज में ही Aryan Khan को मिला शाहरुख से बड़ा तोहफा, कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक का हुआ खुलासा!
बारिश करेगी मैच का मजा फीका
2019 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में बहुत भयंकर बारिश हो गई थी। इस बारिश के कारण ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार शायद ऐसा ना हो। मौसम विभाग की माने तो खेल के पहले दिन 25 प्रतिशत बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं खेल के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की हल्की-हल्की संभावनाए लगाई जा रही है। वहीं चौथे दिन मौसम एक दम साफ होने वाला है। वहीं पांचवे दिन 57 प्रतिशत बादल आसमान में छाय रहने वाले है। जिसके चलते 12 जून को रिसर्व डे के तौर पर रखा गया है।
7 से 11 जून तक खेला जाएगा मुकाबला
गौरतलब है कि आईसीसी का यह मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर दोनों ही टीम में से एक इस साल का पहला खिताब जीतने वाली टीम बन सकती है। वहीं पैट कमिंस और रोहित शर्मा इस मुकाबले को जीतने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है। हालांकि, बारिश इस मुकाबले में एक अहम रोल निभा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।