Home स्पोर्ट्स ENG vs AUS Ashes 2023: सीरीज की पहली ही पारी में Zak...

ENG vs AUS Ashes 2023: सीरीज की पहली ही पारी में Zak Crawley ने दिखाया करिश्मा, तूफानी पारी खेल कर कंगारूओं के उड़ाए परखच्चे

0
ENG vs AUS Ashes 2023: Zak Crawley showed charisma in the first innings of the series, playing a stormy innings
zack crawley

ENG vs AUS Ashes 2023: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस की टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने ताबड़तोड़ अंदाज में टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। इस बेहतरीन शुरूआत के साथ ही ओपनर बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरी कर लिया है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जैक क्राउली ने मनाया अर्धशतक का जश्न

इस मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड टीम को पहला झटका बेहद जल्द ही लग गया था। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकैत 12 रन बनाकर ही सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्राउली ने बैज बॉल नीति के तहत कंगारू टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। दरअसल, पारी का का 19वां ओवर पैट कमिंस डाल रहे थे। इसी बीच स्ट्राइक पर धुआंधार बल्लेबाज क्राउली बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर सिंगल रन लेकर इस सीरीज की शुरूआत गजब अंदाज में की। उन्होंने 1 रन लेते के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद हवा में बल्ला उठा कर फैंस और ड्रैसिंग रूम में बैठे हुए खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में धान पर संकट! न बारिश न बिजली, कैसे होगी बुआई, CM Mann केंद्र को लिख चुके हैं पत्र

https://twitter.com/Zubair_memon1/status/1669669726476197888

जैक क्राउली की बेहतरीन पारी

जैक क्राउली इस मुकाबले में एक अलग रूप लेकर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने पारी की शुरूआत से ही तेज तर्रार शॉट खेलना शुरू कर दिया था। यहां तक कि उन्होंने पारी की शुरूआत चौका जड़कर की थी। वहीं इसी बीच सीरीज की पहली ही पारी में उन्होंने अर्धशतक ठोक दिया है। उन्होंने 56 गेंदोे का सामना करते हुए फिप्टी जमाई। वहीं उनकी पारी में 6 चौके भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version