ENG vs NZ: साउथ अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के बाद अब इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंची है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 फरवरी से खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एलेवेन के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। वहीं। इस मैच में इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
हैरी ब्रूक ने लगाए 9 छक्के
इंग्लैंड टीम के मात्र 23 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी 97 रनों की पारी की पारी में उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए। लेकिन इस दौरान मजेदार बात यह रही कि उन्होंने इस वार्म अप टेस्ट मैच को टी20 का मैच बना दिया। उन्होंने भारतीय मूल के स्पिनर आदित्य अशोक जो की इस मैच में कीवी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। ब्रूक ने उनके ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर तबाही मचा दी है। ब्रूक के बेहतरीन बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
अबतक कुछ ऐसा रहा है मैच का हाल
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एलेवेन के बीच खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच का आज पहला दिन खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम के 465 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड टीम की तरफ से हैरी ब्रूक के अलावा जो रुट, डेनियल लॉरेंस और बेन फॉक्स ने क्रमशः 77, 85 और 57 रन बनाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।