ENG vs SA: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच मंगाउंग ओवल, ब्लोमफोंटेन के मैदान पर खेला जा रहा है। आज के मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अपनी बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने अफ्रीकी स्पिनर गेंदबाज केशव महराज (Keshav Maharaj) की गेंद पर एक कमाल का छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हैरी ब्रूक ने जड़ा बेहतरीन छक्का
इंग्लैंड टीम के मात्र 23 साल के इस बल्लेबाज ने आज के मैच में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। दरअसल, इंग्लैंड टीम के पारी के दौरान 23वें ओवर करने आए केशव महराज ने हैरी ब्रूक को एक गुड लेंथ की गेंद डाली और इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का कोई मौका नहीं था। लेकिन ब्रूक जो क्रीज के अंदर खड़े थे उन्होंने एक और कदम पीछे कर गुड लेंथ गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। जिसके बाद यह बेहतरीन शॉट देख गेंदबाज केशव महाराज भी हैरान रह गए।
यहां देखें वीडियो:
इंग्लैंड टीम कर रही है बल्लेबाजी
सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी। वहीं, आज के मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम ने अबतक 40 ओवर में 247/4 रन बना ली है। इंग्लैंड टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने शानदार 80 रनों की पारी खेली उनके अलावा कप्तान जोस बटलर और ऑलराउंडर मोईन अली अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, आदिल रशीद, ओली स्टोन, रीस टॉपले।
साउथ अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक (WK), तेम्बा बावुमा (C), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी।
Also Read: MMS VIRAL VIDEO के बाद पहली बार मैदान पर दिखे BABAR AZAM, नेट में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।