Home स्पोर्ट्स इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा कदम , अब महिला टीम को...

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा कदम , अब महिला टीम को मिलेगी पुरुष के बराबर सैलेरी

England Cricket Board: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विमेंस क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस फैसला का स्वागत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भी किया है।

0
ECB
ECB

England Cricket Board: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद विमेंस टीम को भी पुरषों जितनी सैलरी दी जाएगी। ECB का यह फैसला काफी ऐतिहासिक बताया जा रहा है।

पुरुष टीम के बराबर हुई विमेंस टीम की सैलरी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। दरअसल, यह फैसला विमेंस क्रिकेट के संदर्भ में लिया गया है। इस फैसले के तहत इंग्लैंड की विमेंस क्रिकेट टीम को पुरुष क्रिकेट के बराबर मैच फीस मिलेगी। ECB के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि इस बात की मांग लंबे समय से की जा रही थी। भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यह कदम उठाने वाला चौथा क्रिकेट बोर्ड बन गया है।

ECB ने विमेंस क्रिकेट के विकास को ध्यान में रख कर यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अगर बात करें विमेंस क्रिकेट कि तो पिछले कुछ समय समय में महिला क्रिकेट को दर्शकों की तर्ज मिली है। ऐसे में महिला क्रिकेट तेजी से विकास करते हुआ दिख रहा है।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जताई इस फैसले पर खुशी

इंग्लैंड की विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा “यह फैसला विमेंस क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है।” नाइट ने आगे कहा “हम लगातार खेल को आगे लेकर जा रहे हैं। ऐसे में यह फैसला खिलाड़ियों को काफी विश्वास देगा। इसका असर उनके खेल में जाहिर तौर देखने को मिलेगा। यह फैसा हमारी खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी था।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version