ENG vs SL ICC ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का 25 वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के आगे घुटने टेकती नज़र आई। इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने मैदान पर टिकने ही नहीं दिया। उनके सामने पूरी इंग्लैंड की टीम पस्त पड़ गई। शुरूआती 20 ओवर में ही इंग्लैंड ने अपने आधे विकेट गंवा दिए। श्रीलंका को पहला विकेट 6.3 ओवर में डेविड मलान को आउट करके मिला। फिर अगली सफलता जो रुट को मात्र 6 रन बनाकर रन आउट करके मिली। श्रीलंका के गेंदबाज़ कासुन ने 13.2 ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। टीम को फिर बेन स्टोक्स ने संभाला लेकिन 31 वें ओवर में उनके विकेट के बाद इंग्लैंड लगातार अपने विकेट गवाँती चली गई।
लाहिरू कुमारा ने लिए महवपूर्ण विकेट
श्रीलंका के गेंदबाज़ लाहिरू कुमार ने अपनी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने 14 वें ओवर की 5 वीं गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर को चलता किया। कप्तान के आउट होते ही नहीं लिविंगस्टोन बल्लेबाज़ी करने आए। लेकिन मात्र एक रन बनकर लाहिरू कुमारा ने उन्हें भी पवेलियन वापस भेज दिया। इतना ही नहीं कुमारा ने इंग्लैंड के लिए संभाली हुई पारी खेल रहे बेन स्टोक्स को भी 30.1 ओवर में आउट कर इंग्लैंड की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इनके अलावा रजिथा ने 2, तीक्षणा ने 1 और एंजेलो ने 2 विकेट चटकाए।
अर्धशतक से चूके स्टोक्स
ENG vs SL में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए संभाली हुई पारी खेली। हालांकि यह अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 73 गेंदों में 43 रन बनाए। वह 30 वें ओवर में कुमारा का शिकार हो अपना विकेट दे बैठे, लेकिन उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के 156 के टोटल में बड़ी भूमिका निभाई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।