Home स्पोर्ट्स Erling Haaland ने मोहम्मद सालाह को रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, गोल्डन बूट...

Erling Haaland ने मोहम्मद सालाह को रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, गोल्डन बूट की दौड़ में लगाई छलांग

0

English Premier League:  इंग्लिश प्रीमियर लीग में बुधवार को मैनटेस्ट सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्सेनल को 4-1 से हार दिया। इस जीत के हीरो मैनचेस्टर के एलिरंग हालैंड रहे। जिन्होंने इस प्रीमियर लीग का 33वां गोल कर टीम को जीत दिलाई। इस गोल के साथ वह गोल्डन बूट की रेस में भी आगे हो गए। बुधवार को हुए इस मैच में इस गोल से नार्वे के हालैंड ने मोहम्मद सालाह का 32 गोलों का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया। मिस्र के मोहम्मद साला ने साल 2017-18 में 32 गोल दागे थे।\

एलिरंग हालैंड ने इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे 

इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस सीनज में सबसे अधिक गोल दागने का रिकॉर्ड एंड्रयू कोल और एलन शियरर के पास है, जिन्होंने 1993/94 और 1194-95 में 34 गोल किए थे, हालांकि इस साल 42 लीग मैच होते थे। एलिरंग हालैंड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में 33 गोल कर दिए हैं। ऐसे में अगर वह दो और गोल कर देते हैं तो एक सीजन में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

Also Read: RR VS CSK IPL 2023: Adam Zampa के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने किया सरेंडर, 3 बल्लेबाजों ने दिया ऐसे अपना विकेट

एलिरंग हालैंड का फुटबॉल करियर

एलिरंग हालैंड के फुटबॉल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने पहले 13 प्रीमियर लीग मैचों में 18 गोल किए थे, जिसमें उन्होंने नाटिंघम फॉरेस्ट और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। एलिरंग हालैंड ने प्रीमियर लीग में वोलव्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी, जोकि उनके करियर की चौथी हैट्रिक थी। जबकि एलिरंग हालैंड ने पिछले सीजन में कुल 8 गोल किए थे।

एलिरंग हालैंड ने इस सीजन में मैनटेस्टर क्लब की ओर से कुल 49 गोल किए हैं। जिसमें प्रीमियर लीग क्लब प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी द्वारा के ओर से किए गोल से अधिक है। उन्होंने साल 2022-03 में रुड वैन निस्टेल रॉय की ओर से दागे गए 44 गोल और 32017-18 में सालाह की ओर से किए गए गोल को पीछे कर दिया है।

Also Read: RR VS CSK IPL 2023: Adam Zampa के सामने चेन्नई सुपर किंग्स ने किया सरेंडर, 3 बल्लेबाजों ने दिया ऐसे अपना विकेट

Exit mobile version