ENGW vs SAW T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENGW vs SAW T20 World Cup 2023) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने शानदार शुरुआत की। वहीं, इस बीच एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसकी बिलकुल भी उम्मीद नहीं की जा रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अंपायर को लगी गेंद
साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है और टीम ने शानदार शुरुआत करी। लेकिन इस बीच 9वें ओवर में एक घटना देखने को मिला जिसमें अंपायर को गेंद लग जाती है। दरअसल, साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक शार्ट बॉल के ऊपर तेजी से शॉट खेला और गेंद जाकर डायरेक्ट लेग अंपायर को लगी। तेजी से गेंद लगने के बाद अंपायर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के लिए सही साबित हुआ और टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रिट्स ने टीम को अबतक शानदार शुरुआत दिलाई। पहले 10 ओवर में अफ्रीकी टीम ने अबतक 67 रन बना ली है। लौरा 35 रन और ताज़मिन 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड महिला टीम: हीथर नाइट (c), एमी जोन्स (wk), डेनिएल व्याट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन साइवर-ब्रंट।
साउथ अफ्रीका महिला टीम: सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।