ENGW vs SAW T20 World Cup 2023: इस बार T20 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो रहा है। वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम चरण पर पहुँच गया है। आज T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच होना है। ये मुकाबला केप टाउन में खेला जाएगा जहाँ फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें (ENGW vs SAW T20 World Cup 2023) एक दूसरे के सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम प्रथम बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। जो भी टीम आज हारेगी उसका वर्ल्ड कप का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा।
अच्छे लय में दिख रही है इंग्लैंड की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम वैसे तो संघर्ष करते हुए सेमी फाइनल में पहुँच गई है लेकिन आज का मुकाबला उसके लिए काफी कठिन साबित होगा। इंग्लैंड की महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबलों में विजय प्राप्त किया है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम चार में से एक मैच हारी है।
टीवी पर ऐसे देख सकते हैं सीधा प्रसारण
आप घर पर ही अपने टीवी पर इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। ये मुकाबला आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखने को मिल जाएगा।
अपने फोन पर ऐसे देख सकते हैं पूरा मुकाबला
मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार नामक एप पर आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम:
एलिस कैप्सी, नैट सिवर, लॉरेन विनफील्ड हिल, डेनी वॉयट, हीथर नाइट (कप्तान), साराह ग्लेनमैया बाउचर, सोफी एक्लस्टोन, लॉरेन बेल, सोफिया डंकले, कैट क्रॉस, चार्ली डीन, कैथरीन ब्रंट, एमी जोंस (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस।
साउथ अफ्रीका की टीम:
मसाबाटा क्लास, डेल्मी टकर, मैरिजाने काप, एनरी डर्कसन, नॉनकुलुलेको म्लाबा, लारा गुडाल, सिनालो जाफ्टा, शबनीम इस्माइल, च्लोए ट्रायॉन, ताजमिन ब्रिट्स, आयाबोंगा खाका, लौरा वॉल्वार्ट, सुने लूज (कप्तान),एनेके बॉश,नाडिने डि क्लर्क।
Also Read: IND vs AUS: कप्तान Rohit Sharma की फिटनेस पर जमकर बरसे Kapil Dev, कहा- ‘उनको शर्म आनी चाहिए’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।