Rohit Sharma: एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में होने वाला है। बीसीसीआई इस महाटूर्नामेंट की मेंजबानी करने वाली है। इसी बीच इस टूर्नामेंट की जंग की तारीखों का एलान हो चुका है। भारत का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शेड्यूल जारी होने के बाद एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा इस साल विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आने वाले है। वहीं टीम इंडिया पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। हालांकि, इस बार हिटमैन की अगुवाई में मैन इन ब्लू की टीम काफी तैयार नजर आ रही है। इसी को लेकर कप्तान रोहित ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,
“घरेलू मैदान पर वर्ल्ड खेलने का अनुभव शानदार होगा। भारतीय टीम ने 12 साल पहले यहीं पर ट्रॉफी जीती थी। और मैं जानता हूं कि देशभर के फैन्स इस बार हमारे मैदान में उतरने का इंतजार नहीं कर सकते। यह वर्ल्ड कप काफी प्रतिस्पर्धी होने वाला है, क्योंकि खेल तेजी से बदल रहा है और टीमें पहले से कहीं अधिक सकारात्मक होकर खेल रही हैं। यह दुनियाभर के फैन्स के लिए रोमांचक होने वाला है। हम इस बार काफी उत्सुक हैं। इस अक्टूबर-नवंबर में अच्छी तैयारी करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: 72 Hoorain: आखिर क्यों ट्रेलर को हरी झंडी नहीं दिखा रहा सेंसरबोर्ड, गुस्से में अशोक पंडित ने कह दी बड़ी बात
रोहित शर्मा की होगी अग्निपरीक्षा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आने वाले है। वह अपने खेल से किसी भी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा सकते है। वहीं एकदिवसीय विश्व कप खेलने से पहले टीम इंडिया के सामने कैरेबियाई टीम की चुनौती होने वाली है। इस टीम को जिताने का जिम्मा कप्तान रोहित के कंधों पर आ गया है। वह अपनी कप्तानी से किंग कोहली के साथ जीताने की पूरी कोशिश करने वाले है।
ये भी पढ़ें: India vs Ireland: आयरिश टीम के खिलाफ भारत का शेड्यूल हुआ जारी, इस देश में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।