Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सFIFA Women's World Cup 2023: अमेरिकन-साउथ कोरियाई मूल की कैसी फेयर बिखेरेंगी...

FIFA Women’s World Cup 2023: अमेरिकन-साउथ कोरियाई मूल की कैसी फेयर बिखेरेंगी वर्ल्ड कप में अपना जादू, मैदान पर उतरते ही रचेंगी इतिहास

Date:

Related stories

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

FIFA Women’s World Cup 2023: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में फीफा विमेंस वर्ल्ड कप के मैचेस खेले जा रहे हैं। सभी टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से जद्दोजहद करते नज़र आ रही है। ऐसे में साउथ कोरियाई मूल की कैसी फेयर इस वर्ल्ड कप में उतरने के साथ ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लेंगी।

फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेजबानी में चल रहे फीफा महिला विश्व कप में कैसी फेयर वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलने वाली पहली कम उम्र की खिलाड़ी बन जाएंगी। जैसे ही कैसी महिला विश्व कप में कोलंबियन टीम के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेंगी ,वैसे ही वह दुनिया में फीफा विश्व कप के मुकाबले खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन जाएंगी। आपको बता दें कि इससे पहले सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड नॉर्थेर्न आयरलैंड के नोरमैन व्हाइटसाइड के नाम है। 1982 में युगोस्लाविया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप मैचों में पदार्पण करने वाले नोरमैन व्हाइटसाइड की उम्र उस वक़्त 17 साल और 40 दिन थी।

FIFA Women’s World Cup में कुल तीन बार भाग ले चुकी है कोरियन टीम

साउथ कोरिया की टीम पिछले तीन FIFA Women’s World Cup में भाग ले चुकी है। आपको बता दें कि कोरिआई टीम ने साल 2003 ,2015 और 2019 में विश्व कप में भाग लिया था।

FIFA Women’s World Cup prize money में हुआ इजाफा

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे महिला विश्व कप के प्राइज मनी में इस बार भारी भरकम रकम मिलने वाली है। आपको बता दें कि इस बार इनामी राशि 2019 एडिसन के मुकाबले में 300% बढ़ा दी गयी है। इस बार चैंपियन टीम को 42 मिलयन डॉलर तो वहीं उपविजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर के रूप में प्राइज मनी दी जायेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 27 और 25 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories