Monday, November 18, 2024
Homeस्पोर्ट्सFIFA Women's World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पूर्व...

FIFA Women’s World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पूर्व चैंपियन नार्वे को हरा सबको चौंकाया

Date:

Related stories


FIFA Women’s World Cup 2023 का आगाज हो चुका है। FIFA Women’s World Cup 2023 का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। कल हुए एक महत्वपूर्ण मुकाबले में होस्ट न्यूज़ीलैंड की टीम ने 1995 की चैंपियन नॉर्वे को हराकर सभी को चौंका दिया।

हन्ना विलकिंसन रहीं स्टार ऑफ़ द मैच

कल यानि 20 जुलाई को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले गए एक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने नॉर्वे को चौंकाते हुए FIFA Women’s World Cup में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच की स्टार रही हन्ना विलिकिंग्स ने टीम के लिए गोल दागकर इतिहास रच डाला। ऐसा पहली दफा है जब न्यूज़ीलैंड की टीम FIFA Women’s World Cup के किसी मुकाबले को जीतने में सफल रही हो । Group-F के इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में पहला हॉफ गोलरहित समाप्त होने के बाद दूसरे हॉफ में न्यूज़ीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हन्ना विलिकिंग्स के 48 वें मिनट में किये गोल की बदौलत मैच में लीड ले ली। हन्ना ने बॉक्स के अंदर से गोल कर न्यूज़ीलैंड को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल कर पाने में सफल नहीं हो पायी और न्यूज़ीलैंड की टीम ने यह मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया।

रिकॉर्ड 42000 से अधिक दर्शकों ने देखा मैच

आपको बता दें कि ईडन पार्क में इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थें। ईडन पार्क में रिकॉर्ड 42137 दर्शक इस मैच को देखने के लिए मौजूद थें। न्यूज़ीलैंड की टीम ने अब तक 5 बार विश्व कप के मुकाबले खेले हैं और हर बार टीम किसी भी मैच को जीतने में नाकाम रही थी। इस मैच से पहले नॉर्वे और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत साल 1991 में हुई थी, तब नॉर्वे की टीम ने न्यूज़ीलैंड को 4-0से हराया था। इस दौरान इस मैच को देखने के लिए न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस भी मौजूद थें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories