Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सWomen’s U-19 T20 World Cup में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला...

Women’s U-19 T20 World Cup में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

Date:

Related stories

Women’s U-19 T20 World Cup: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप (Women’s U-19 T20 World Cup) अब अपनी अंतिम दौर में पहुंच चूका है और फाइनल मुकाबला भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस पार्क के मैदान पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मैच?

मैच 29 जनवरी को सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे शुरू होगा। फाइनल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि ओटीटी दर्शक भारत में फैनकोड पर खेल देख सकते हैं। वहीं मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।

Also Read: IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही विस्फोटक बल्लेबाज DAVID WARNER ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मैं काफी थक गया हूं’

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।

इंग्लैंड महिला टीम: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाह फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), चारिस पावेली, रयान मैकडोनाल्ड गे, एलेक्सा स्टोनहाउस, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, सोफिया स्मेल, हन्ना बेकर।

Also Read: MMS VIRAL VIDEO के बाद पहली बार मैदान पर दिखे BABAR AZAM, नेट में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories