Australian Cricket Awards All Winners List: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड विजेताओं की घोषणा सोमवार को किया गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया। स्टीव स्मिथ इस अवार्ड को पहले भी 4 बार अपने नाम कर चुकें है। इससे पहले यह अवार्ड रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क नाम था। इस अवार्ड्स समारोह का आयोजन सिडनी में किया गया। आपको बता दें कि वहीं दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर को पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार आलराउंडर मार्क स्टेनिस को मिला है। ऐसे में और कौन – कौन से खिलाडियों का चुनाव हुआ है नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर को निराशा लगी हाथ
एलन बॉर्डर मेडल अवार्ड के लिए स्मिथ के आलावा ऑस्ट्रेलिया के दो अन्य खिलाडियों का चुनाव किया गया था। इन खिलाड़ियों में ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर शामिल थे लेकिन इन दोनों के हाथ में निराशा लगी। आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सबसे ज्यादा 171 वोट मिले,जबकि हेड को 144 और वार्नर को 141 वोट से संतोष करना पड़ा। स्मिथ ने पिछले साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर 32 मैचों में 1547 रन बनाए जिसमें 863 रन उन्होंने टेस्ट में 71.92 की औसत से बनाए। टेस्ट के लिए किए गए वोटों का महत्व वनडे और टी20 से अधिक होता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स विजेताओं की पूरी लिस्ट
महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी 25 वोट। उपविजेता: मेग लैनिंग 24, एलिसा हीली 21
बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: बेथ मूनी 129 वोट। उपविजेता: मेग लैनिंग 110, ताहलिया मैक्ग्रा 95
एलन बॉर्डर मेडल: स्टीव स्मिथ 171 वोट। उपविजेता: ट्रैविस हेड 144, डेविड वार्नर 141
शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा 22 वोट उपविजेता: मारनस लबसचगने 20, स्टीव स्मिथ 16
मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: डेविड वॉर्नर 25 वोट। उपविजेता: स्टीव स्मिथ 25, ट्रैविस हेड 24. *वार्नर टाईब्रेकर पर जीते
वेबर डब्ल्यूबीबीएल| 08 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: एशले गार्डनर (सिडनी सिक्सर्स)
पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मार्कस स्टोइनिस 25 वोट। उपविजेता: जोश हेजलवुड 24, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल 21
फीमेल टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: ताहलिया मैकग्राथ 31 वोट। उपविजेता: बेथ मूनी 27, एशले गार्डनर 24
KFC BBL|12 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स)
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर: लांस मॉरिस
मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: माइकल नेसर
बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर: कर्टनी सिप्पल
महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: एनाबेल सदरलैंड
कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड: उस्मान ख्वाजा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।