Aakash Chopra: भारतीय टीम का सेलेक्शन वेस्टइंडीज दौरे के लिए हो चुका है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया। वहीं चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो चुकी है। वहीं सूर्याकुमार यादव को टेस्ट और अर्शदीप सिंह को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। इसी पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भड़क उठे है।
सेलेक्शन कमेटी पर भड़के आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम 12 जुलाई को वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। वहीं 1 जून को टीम इंडिया रवाना होने वाली है। इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं सूर्या और अर्शदीप को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसी पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भड़क उठे है। उन्होंने इसी को लेकर एक ट्विट किया है। उन्होंने ट्विट में लिखा कि,
“आखिर क्यों सूर्या को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया? क्या उन्हें इस फॉर्मेट के लिए उचित खिलाड़ी नहीं माना जाता और अर्शदीप सिंह को वनडे के लिए टीम में क्यों जगह नहीं दी गई। क्या अर्शदीप सिंह वनडे के लिए फिट नहीं है?”
सूर्या ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया डैब्यू
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम में शामिल किया था। इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका भी मिला था। लेकिन, वह इस सीरीज में मिले मौके को भुना नहीं पाए थे और फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं अर्शदीप सिंह भी पहले से टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें भी बाहर कर दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।