Gautam Gambhir-MS Dhoni: टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड में हुए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के हराकर वर्ल्ड कप पर 28 साल बाद कब्जा जमाया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। लेकिन 10 जनवरी को खेले गए भारत और श्रीलंका के मैच के दौरान गौतम गंभीर ने कुछ बड़े खुलासे किए और बताया की जब मैं और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तब धोनी ने मुझसे क्या कहा था।
गौतम गंभीर ने बताया कुछ अनसुनी कहानी
2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 97 रनों की पारी खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, ‘”एमएस धोनी ने फाइनल मुकाबले में बहुत मदद की थी। क्योंकि वह चाहते थे कि मैं एक शतक बनाऊं। वह हमेशा चाहते थे कि मैं एक शतक बनाऊं। उन्होंने मुझे ओवरों के बीच भी कहा कि ‘अपना शतक बनाओ, अपना समय ले लो और इसमें जल्दबाजी मत करो। मैं रन रेट को कम कर सकता हूं अगर कोई जरूरत हो तो मैं जोखिम उठा सकता हूं।’
फाइनल मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता था
भारत में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने वानखेड़े के मैदान पर पहले बल्लेबाजी की और महेला जयवर्धने की शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में 275 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (0) आउट हो गए। इसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18) भी जल्द ही आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के ने चौथे विकेट के लिए 83 रनों की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। लेकिन जब विराट कोहली आउट हुए तब मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने 109 रनों की पार्टनरशिप कर के मैच में इंडिया की पकड़ मजबूत बना दी। गौतम गंभीर इस मैच में 97 रन पर आउट हो गए लेकिन कप्तान धोनी ने 92 रन बनाकर मैच छक्के से खत्म किया और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।