Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में अपने बल्ले से बड़े बड़े गेंदबाजों को तारे दिखाने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर का हालिया बयान इन दिनों मीडिया ख़बरों में बना हुआ है। रेवसपोर्ट्ज से बातचीत करते हुए गंभीर ने धोनी के 2011 विश्व कप में लगाए गए छक्के को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।
सबको सिर्फ धोनी का एक छक्का याद -गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने हाल में ही अपने बयान में कहा है कि धोनी द्वारा 2011 विश्व कप में लगाया गया एक छक्का सभी को याद है लेकिन वह बाद बाकी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के योगदान को भूल गए हैं। गंभीर ने रेवसपोर्ट्ज से बातचीत करते हुए कहा कि ,” हमने कभी भी युवराज को उनके 2011 विश्व कप में दिए गए योगदान के बारे में नहीं सराहा। हम जहीर ,रैना , सचिन सभी को भूल गए जिन्होंने 2011 विश्व कप में अपने बल्ले से खूब रन बटोरे थें लेकिन हमें सिर्फ धोनी का एक छक्का याद है।” आपको बता दें कि साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान धोनी ने छक्का लगाकर भारत की झोली में वर्ल्ड कप का खिताब डाल दिया था।
बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं गंभीर
आपको बता दें कि गौतम गंभीर को बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में रखा जाता है। गौतम ने नेपियर टेस्ट के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। आपको बता दें कि गंभीर ने नेपियर टेस्ट में कुल 643 मिनट क्रीज पर बिताए थें । इसके अलावे गंभीर छोटे अंतराल के लिए भारतीय टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि गंभीर ने साल 2010 में भारत -न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। इस टूर्नामेंट में गंभीर ने बल्ले से गजब का खेल दिखाया था। उन्हें पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैं ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया था। भारतीय टीम ने इस सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।