Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच पूर्व खिलाड़ी और पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आपको बता दें, श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है, जिसकी तैयारी में पूरी भारतीय टीम लगी हुई है। इसी को लेकर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मुम्बई में हुई है। इस दौरान गौतम गंभीर ने मीडिया के द्वारा पूछे गए कई सारे सवालों का जवाब दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
क्रिकेट प्रेमियों सहित मीडिया जगत के लोगों में हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान ना बनाए जाने को लेकर कई सारे सवाल थे, लेकिन अब इन सभी सवालों के जवाब उन्हें मिल गया है। हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनाए जाने पर अजीत अगरकर ने जवाब देते हुए कहा कि, हार्दिक पांड्या को फिटनेस की वजह से कप्तान नहीं बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव को मौका देने का सबसे बड़ा कारण उनकी योग्यता है। इसके साथ ही मीडिया ने उनसे मोहम्मद शमी की वापसी पर भी सवाल किया, जिसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि, “शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है। पहला टेस्ट 19 सितंबर को है। हमेशा से यही लक्ष्य था। क्या वह उस समय तक टीम में वापसी कर सकते हैं, इसके लिए मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी।”
विराट कोहली के लिए क्या बोले गंभीर?
गंभीर ने विराट कोहली और अपने रिश्तों पर भी खुलकर बोला और कहा हम दोनों के रिश्ते सार्वजनिक रिश्ते नहीं हैं। हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।