GG vs DC WPL 2023: गुजरात जाइंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस के दौरान बहुत ही आत्मविश्वास के साथ बोला था कि पहले बल्लेबाज़ी करना उनकी टीम के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। लेकिन अभी तक उसका बिल्कुल उल्टा हुआ है। गुजरात जाइंट्स का कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर सेट नहीं हो पा रहा है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडेय ने गुजरात जाइंट्स की बल्लेबाज़ डी हेमलता का विकेट चटकाया है। इसके अलावा जो पांच विकेट गिरे हैं वो सभी मरिज़ैन कप्प ने लिए हैं। इस मुकाबले में मरिज़ैन कप्प ने अपनी गेंदबाज़ी की काबिलियत से सभी को चौंका दिया।
चार ओवरों में पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई
Instant impact from Kappie ⚡#YehHaiNayiDilli #CapitalsUniverse #GGvDC #TATAWPLpic.twitter.com/VY2nDG47cm
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 11, 2023
आज के इस मुकाबले में मरिज़ैन कप्प ने चार विकेट लिए। वे खबर लिखे जाने तक अपना स्पेल पूरा कर चुकी है। अपने चार ओवरों में उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया। एक के बाद एक गुजरात के विकेट गिरते चले गए। किसी भी बल्लेबाज़ को सेट होने का मौका नहीं मिला। उनके अलावा शिखा पांडेय ने एक विकेट लिया। मरिज़ैन कप्प आज के मैच में अपने लाइन और लेंथ से बिल्कुल भी नहीं चूंकि।
ये है आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, जेमिमाह रोड्रिग्स, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, मरिज़ैन कप्प और लॉरा हैरिस।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ(विकेटकीपर), सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, स्नेह राणा(कप्तान), हरलीन देओल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम।