Home स्पोर्ट्स GG vs DC: स्नेह राणा का टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला...

GG vs DC: स्नेह राणा का टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ, 19 रन पर पवेलियन लौटे चार बल्लेबाज़

0

GG vs DC: आपको बता दे कि इस मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की टीम दो बदलाव के साथ उतरी हैं। हालांकि अभी तक स्नेह राणा का ये फैसला गलत साबित होता हुआ दिख रहा है। गुजरात के चार बल्लेबाज़ 19 रनों के भीतर भी पवेलियन लौट गए हैं।

टॉप ऑर्डर हुआ फेल

सबभिनेनी मेघना पहले ही ओवर में मरिज़ैन कप्प का शिकार बनी। तीसरे ओवर में फिर से बॉलिंग करने आई मरिज़ैन कप्प ने लगातार दो गेंदों में लॉरा वोल्वार्ड्ट और एशलेघ गार्डनर को चलता कर दिया। इसके बाद शिखा पांडेय ने डी हेमलता को पांच रन के निजी स्कोर पर ही चलता कर दिया।

लौरा वोल्वार्ड्ट कर रही अपना डेब्यू

लौरा वोल्वार्ड्ट ने अपने डेब्यू मैच से पहले कहा, “मैं किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं और मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट की आभारी हूं। मैं जितना हो सके सीखने के लिए उत्सुक हूं, बस अनुभव का आनंद लेना चाहती हूं और कुछ दोस्त बनाना चाहती हूं।”

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली की प्लेइंग 11: मिन्नू मणि, शैफाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर),जेस जोनासेन, तारा नॉरिस, मेग लैनिंग (कप्तान), लॉरा हैरिस, मरिज़ैन कप्प, शिखा पांडे, जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव।

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: स्नेह राणा(कप्तान), सबभिनेनी मेघना, मानसी जोशी, जॉर्जिया वेयरहम, तनुजा कंवर, किम गर्थ, लॉरा वोल्वार्ड्ट, एशलेघ गार्डनर, सुषमा वर्मा, हरलीन देओल, (विकेटकीपर), दयालन हेमलता।

 

Exit mobile version