Home स्पोर्ट्स GG vs DC WPL 2023: Delhi Capitals की शानदार जीत, Gujarat Giants...

GG vs DC WPL 2023: Delhi Capitals की शानदार जीत, Gujarat Giants को दी 10 विकेटों से मात

0

GG vs DC WPL 2023:  शनिवार को महिला प्रीमियर लीग का नौवां महामुकाबला खेला गया। इस महामुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स की टीम आपस में भिड़ी हुई दिखाई दी। अभी तक गुजरात की टीम ने चार मैच खेलें हैं, जिनमें से एक मैच में जीत हासिल हुई है। वहीं दिल्ली की टीम को चार मैचों में 3 मैचों में जीत मिली हैं। ऐसे में आज खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 105 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने बिना विकेट गवाएं 107 रन बनाकर जीत हासिल की। दिल्ली की टीम ने आज बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मारिजाने कैप ने चटकाए। मारिजाने कैप ने गुजरात की आधी टीम को अकेले चलता कर दिया। दिल्ली की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से ये मैच जीत लिया।

दिल्ली ने कर दिया कमाल

दिल्ली की टीम ने गेंदबाजी के साथ – साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की तरफ से सबसे बेहतरीन पारी शैफाली वर्मा ने खेला। शैफाली ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 50 रन बना दिए। दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मारिजाने कैप ने चार ओवर में 5 विकेट झटके। इन चार ओवरों में उन्होंने मात्र 15 रन दिए। वहीं शिखा पांडेय ने 3 विकेट झटके। शिखा ने 4 ओवर गेंदबाजी करके मात्र 26 रन दिए। दिल्ली की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस मैच को जीत लिए। दिल्ली की टीम ने बिना किसी नुकसान के 107 रन बनाए।

Also Read: NZ VS SL: KANE WILLIAMSON ने डाइव मारकर लिया लाजवाब कैच, विरोधी टीम हुई हताश, देखें VIDEO

गुजरात की टीम का खराब प्रदर्शन जारी

गुजरात की टीम ने भले ही पहले बल्लेबाजी किया लेकिन उनका खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। गुजरात के टीम की ओपनिंग बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना बिना अच्छा प्रदर्शन किए दूसरी ही गेंद पर आउट हो गई। वहीं इनके साथ आई लौरा वोल्वार्ट भी केवल 1 रन ही बना सकी। ओपनर बल्लेबाज के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरता चला गया। गुजरात के टीम की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन किम गार्थ का रहा। किम गार्थ ने 32 रनों की शानदार पारी खेली।

Also Read: IND VS AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, कंगारू टीम ने बनाए 480 रन, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

 

 

 

 

 

Exit mobile version