GG vs RCB WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (GG vs RCB WPL 2023) के बीच मुंबई के मैदान पर मुकाबला खेला गया। आज के मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवर में 201 रन बना दिए। गुजरात टीम की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। लेकिन दयालन हेमलता ( Dayalan Hemalatha) द्वारा खेला गया एक शॉट जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस बेहतरीन शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दयालन हेमलता ने खेला खूबसूरत छक्का
गुजरात टीम की दाएं हाथ की बल्लेबाज दयालन हेमलता ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम की लिए छोटी और ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुई। हेमलता अपनी पारी के दौरान 2 चौके और और एक छक्का लगाया। लेकिन उनके द्वारा खेला गया छक्का कमाल की तरीके से लगाया गया। हेमलता ने स्पिन गेंदबाज को क्रीज के अंदर से ही एक पैर को मोड़ते हुए बल्ले से एक बेहतरीन शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री की तरफ गई। हेमलता ने मात्र 7 गेंदों पर 16 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Video देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें
https://www.wplt20.com/videos/m06–gg-vs-rcb-dayalan-hemalatha-six-6322153839112
गुजरात की टीम ने जड़े 201 रन
गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 28 गेंदों में 65 रन बनाए। सोफिया डंकले ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाए। डंकले की पारी की दम पर गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवर में 201 रन बनाने में कामयाब रही। उनके अलावा हरलीन देओल ने भी 45 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्के लगाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (c), सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (wk), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम: स्मृति मंधाना (c), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष।