GT VS KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 का 13वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने एक शानदार कैच पकड़ा। नारायण जगदीसन के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके कैच की जमकर सराहना कर रहे हैं।
नारायण जगदीसन के शानदार कैच का वीडियो वायरल
दरअसल, गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी कर रहे थी और केकेआर के फिरकी गेंदबाज सुनील नारायण गेंदबाजी कर रहे थे, ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने स्वीप शॉट खेला और गेंद स्क्वायर लेग की ओर चली गई, शॉट स्क्वायर लेग की ओर खडे़ नारायण जगदीसन ने दौड़ लगाई औ ब्राउंड्री के करीब डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। नारायण जगदीसन के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भले ही विकेट सुनील नारायण को मिला, लेकिन ये कहा जा सकता है ये विकेट नारायण जगदीसन का है। ऋद्धिमान साहा ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने तीन चौ
https://twitter.com/IPL/status/1645014575669194752?s=20के लगाए।
नारायण जगदीसन को केकेआर ने 90 लाख में था खरीदा
नारायण जगदीसन लगातार 6 आईपीएल सीजन से फ्रेंचाइंजी का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक वह सिर्फ वह 7 मुकाबले ही खेल पाए है। पहली बार नारायण जगदीसन को आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने थे। जिसके बाद वह आईपीएल 2022 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्क्वाड में शामिल रहे है। लेकिन आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने नारायण जगदीसन पर दांव लगाया और केकेआर ने मिनी ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस वाले नारायण जगदीसन को 90 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। नारायण जगदीसन ने 7 आईपीएल मैचों में 73 रन बनाए हैं।