Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सGT VS KKR IPL 2023: Yash Dayal ने लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज...

GT VS KKR IPL 2023: Yash Dayal ने लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज ने पकड़ा माथा…देखें Video

Date:

Related stories

GT VS KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 लीग का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यश दयाल के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। फैंस उनके कैच के वीडियो सोशल मीडिया जमकर शेयर कर रहे हैं।

यश दयाल ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

दरअसल पारी का तीसरा ओवर गुजरात टाइटंस के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे थे। मोहम्मद शमी ने ओवर की तीसरी गेंद शॉट की, जिसे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद रहमानुल्लाह गुरबाज की बल्ले पर ठीक से नहीं आई और गेंद विकेटकीपर की ओर चली गई, जिसे पकड़ने के लिए यश दयाल दौड़े, लेकिन रास्ते में विकेटकीपर साहा भी बीच में आ गए, लेकिन यश दयाल ने गेंद पर निगाहें बनाई रखी और शानदार कैच पकड़ कर सलामी बल्लेबाज  रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजा। यहां देखें यश दयाल का शानदार कैच

ये भी पढ़ें: IPL Viral Video: Brendon Mccullum ने आईपीएल के पहले सीजन में खेली थी आतिशी पारी, महज 23 गेंदों पर लगाए थे 118 रन

आईपीएल 2022 में गुजरात ने यश दयाल पर लगाई थी बड़ी बोली  

यश दयाल का नाम तब सुर्खियों में आया था जब आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उनपर पैसों की बारिश की थी। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन मे यश दयाल पर 3.20 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में किया था। आईपीएल 2022 में यश दयाल को 9 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था। इन 9 मुकाबलों में यश दयाल ने 11 विकेट चटकाए थे।

गुजरात ने केकेआर को दिया 205 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। गुजरात के लिए सबसे अधिक रन साई सुदर्शन और विजय शंकर ने बनाए। साई सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली तो वहीं विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 63 रनों की आतिश पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने केकेआर को 205 रनों का टारगेट दिया।

ये भी पढ़ें: IPL Viral Video: Brendon Mccullum ने आईपीएल के पहले सीजन में खेली थी आतिशी पारी, महज 23 गेंदों पर लगाए थे 118 रन

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories