GT VS MI IPL 2023: आईपीएल 2023 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT VS MI IPL 2023) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काफी आसानी से आउट कर दिया। रोहित शर्मा के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित को भेजा पवेलियन
दरअसल पारी का दूसरा ओवर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या करने आए। हार्दिक पांड्या ने ओवर की पांचवी गेंद शॉर्ट की जिसे रोहित शर्मा ने पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद रोहित के बल्ले के किनारे पर लगकर ऊंची उठ गई और हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच पकड़कर उन्हें आउट कर दिया। रोहित शर्मा ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए। रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान संर्घष करते नजर आए। रोहित शर्मा के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Caught & Bowled!@hardikpandya7 wins the battle of the captains 😉#MI lose Rohit Sharma early in the chase.#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/wmZ3baAbjj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
पांड्या के लिए आईपीएल 2023 रहा शानदार
हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2023 काफी अच्छा रहा है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 में अभी तक 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी दम दिखाया है। पांड्या ने 6 मैचों में 23 की औसत से 138 रन बनाए हैं। इस दौरान इस दौरान हार्दिक पांड्या ने एक अर्धशतक लगाया है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 66 रन रहा है।
गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।