Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सGT VS MI IPL 2023: Shubman Gill ने की मुंबई के गेंदबाजों...

GT VS MI IPL 2023: Shubman Gill ने की मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई, जमकर बरसाए चौके छक्के…देखें Video

Date:

Related stories

GT VS MI IPL 2023: आईपीएल 2023 का 35वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है।दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। गिल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

गिल ने लगाया शानदार अर्धशतक

शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी के 6वें ओवर में कैमरन ग्रीन की जमकर धुनाई की। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन के इस ओवर में 17 रन बनाए। गिल ने कैमरन ग्रीन को इस दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया। गिल की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शुभमन गिल ने शुरुआत से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर आक्रामण करना शुरू कर दिया और शानदार अर्धशतक बनाया। गिल की बल्लेबाजी का वीडियो।

गिल के लिए आईपीएल 2023 रहा बेहद शानदार 

शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। गिल के शानदार अर्धशतक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शुभमन गिल के आईपीएल 2023 का यह साल काफी शानदार रहा है। गिल ने आईपीएल 2023 में अभी तक 7 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने तीन बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है।

Also Read: IRE VS SL: श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड के बल्लेबाजों ने रचे कई इतिहास, क्रिकेट जगत में सभी रह गए हक्का-बक्का

गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Also Read: IRE VS SL: श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड के बल्लेबाजों ने रचे कई इतिहास, क्रिकेट जगत में सभी रह गए हक्का-बक्का

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories