Sunil Gavaskar: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेंजबान टीम जीत चुकी है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की फील्ड सैटिंग की हर जगह आलोचनाएं हो रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने Umbrella फील्ड को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Umbrella फिल्डिंग को लेकर सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड ने पहली पारी के दौरान खेल के पहले ही दिन एक अलग प्रकार की फिल्डिंग कंगारू टीम के सामने सेट अप की थी। जिसे Umbrella फिल्डिंग के नाम से जाना जा रहा है। इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मिड डे के अपने कॉलम में लिखा कि,
“इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज को लेकर क्रिकेट जगत के कई लोगों ने अपना पक्ष रखा है। इंग्लैंड बेन स्टोक्स की कप्तानी में काफी अलग तरीके क्या क्रिकेट खेल रही है और उनकी बल्लेबाजी भी काफी आक्रमक रही है। यह काफी अच्छी बात है।”
कैच छोड़ना पड़ा भारी
इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से काफी सारे कैच छोड़ गए थे। वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि इन्हें पकड़ा जा सकता था। इसी पर उन्होंने कहा कि,
“सभी खिलाड़ी अगर सही जगह पर खड़े होते तब जिन मौकों को इंग्लैंड ने छोड़ा है उसे वह आसानी से पकड़ लेते। फील्डर काफी पास आकर खड़े हुए थे और इसी वजह से यह कैच पकड़े नहीं जा सके।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।