Hardik Pandya Viral Video: आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन में गत विजेता गुजरात टाइटंस शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य पांड्या को पढ़ाई कराते दिखाई दे रहे है। फैंस हार्दिक पांड्या के इस खूबसूरत वीडियो को जमकर पसंद कर रहे है और लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे का खूबसूरत वीडियो किया पोस्ट
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य पांड्या को इंग्लिश के एल्फाबेट सिखाते दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया कि “हर दिन सीखना और बढ़ना” इसके साथ उन्होंने हर्ट की इमोजी भी लगाई। पांड्या के इस वीडियो पर राशिद खान सहित कई क्रिकेटर्स ने कमेंट भी किया है। फैंस हार्दिक पांड्या के इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 रहा शानदार
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटंस ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं तीन मुकाबले में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के 11 लीग मुकाबलों में 8 जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में भी पहले स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 16 अंको के साथ लीग की टॉप नंबर वन टीम है।
इस सीजन पांड्या ने बल्ले गेंद से दिखाया दम
बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मुकाबलों में करीब 35 की औसत से 277 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 बार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा। आईपीएल 2023 में उन्होंने 9 मुकाबले खेले जिसमें 3 विकेट लिए हैं।.