IND vs BAN ICC ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का 17 वां मुक़ाबला आज पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम को झटका लगा है। दरसअल 9 वें ओवर में भारत के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाज़ी करने आए। लकिन 9 वें ओवर की तीसरी गेंद डालते ही हार्दिक के पैर में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा।
9वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए हार्दिक पंड्या को मैदान से बाहर जाना पड़ा। हार्दिक अपना यह पहला ओवर ही डाल रहे थे। दरसअल ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक को टखने पर चोट लग गई। हार्दिक जब बांग्लादेश के बल्लेबाज़ लिटन दस का स्ट्राइक ड्राइव रोकने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें पैर में दिक्कत महसूस हुए। जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
चोट के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अस्पताल ले जाय गया है। हार्दिक के हॉस्पिटल में स्कैन होने हैं। इसके साथ ही हार्दिक आज मैदान पर आगे दिखेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।
IND vs BAN ICC ODI World Cup 2023 मुक़ाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यदाव ने 1-1 विकेट झटका। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 66 रन की पारी खेली। इनेक अलावा तंजिद हसन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।