Ravi Shastri: विराट कोहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए जमकर मेहनत कर रहे है। उनका बल्ला इन दिनों जमकर विपक्षी गेंदबाजो पर गरज रहा है। जबसे उन्होने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां शतक पूरा किया है। तबसे वो अपनी क्रिकेट करियर की जबरदस्त फॉर्म में लौट चुके है। उनका बल्ला लगातार अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल में आग उगल रहा है। वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री को पूरा यकीन है कि किंग कोहली इस मुकाबले में तूफान की तरह कंगारूओं पर गिरने वाले है। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने।
रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे है। वहीं कंगारू टीम भी उनसे काफी ज्यादा ड़री हुई लग रही है। वहीं इसी बीच कोमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर कंगारूओं को चेता दिया है। उन्होंने आईसीसी के चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि,
”विराट कोहली अलग तरीके से जागेंगे अगर मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, अगर ऑस्ट्रेलिया है तो उन्हें कॉफी की गंध बहुत पहले आती है, इसलिए अगर वह जा रहे हैं, 20 रन तक पहुंच जाते हैं, तो हमें थोड़ा मजा आएगा”।
कोहली का रास आती है कंगारू टीम
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली को कंगारू गेंदबाज खासा रास आते है। वह मैदान में विपक्षी गेंदबाजो की कुटाई करते हुए नजर आते है। हालांकि, इस बार कोहली को पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हैजलवुड जैसे तेज गेंदबाजो से पार पाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। ये तीनों ही गेंदबाज कोहली को दिक्कतों में डाल सकते है। लेकिन, देखना ये होगा कौन किस पर भारी पड़ता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।