Hockey World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) में कल भारत के लिए करो या मरो का मैच था लेकिन टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में हराकर मेजबान टीम को ही वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फुल टाइम समाप्त होने तक दोनों टीमों के स्कोर 3-3 के बराबरी पर था। लेकिन कल के मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड टीम के 21 साल के सीन फिंडले ने टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा है। तो आइए जानते है कौन यह है सीन फिंडले नाम का खिलाड़ी।
21 साल में ही बनाया नाम
न्यूजीलैंड की टीम ने क्रॉसओवर मैच में टीम इंडिया को हराकर क्वाटरफाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। सीन फिंडले का जन्म 5 दिसंबर 2001 में हुआ था और उन्होंने महज 19 साल की उम्र में टोक्यो ओलिंपिक में टीम का हिस्सा बनकर इतिहास रचा था और अब 21 साल में न्यूज़ीलैंड टीम के लिए हॉकी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। सीन फिंडले को महज 21 साल में ही ब्लैक स्टिक्स प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुकें हैं। मिली जानकारी के मुताबिक टोक्यो ओलिंपिक से पहले सीन फिंडले की माँ की मृत्यु हो गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने ओलिंपिक में हिस्सा लिया था।
कल के मैच में किया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
कल खेले गए क्रॉसओवर मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने फुल टाइम तक अच्छा संघर्ष किया और दोनों टीमों का स्कोर 3-3 रहा था। लेकिन टीम इंडिया इस मैच में 3-2 से आगे चल रही थी लेकिन अंत के मिनट में सीन फिंडले ने स्कोर कर मैच को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ और और इस दौरान भी सीन फिंडले ने दो गोल दागकर टीम इंडिया को 5-4 से हराकर मैच जीत लिया। शानदार प्रदर्शन करने वाले सीन फिंडले को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। न्यूजीलैंड टीम का अब क्वाटरफाइनल में बेल्जियम के साथ मुकाबला खेला जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।