Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सHockey World Cup 2023 :मुख्य कोच ग्राहम रीड ने भारतीय खिलाड़ियों को...

Hockey World Cup 2023 :मुख्य कोच ग्राहम रीड ने भारतीय खिलाड़ियों को चेताया कहा कि इंग्लैंड की टीम से भिड़ने को तैयार रहें

Date:

Related stories

Top 10 Headlines : हल्द्वानी में कर्फ्यू से लेकर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तक, देखें आज की बड़ी खबरें

https://youtu.be/2UKpx4FQHwU?si=g2SNi-5g5ZpczCDq Top 10 Headlines हल्द्वानी में उपद्रवियों को लेकर प्रशासन सख्त…...

Hockey World Cup 2023 :भारत हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने स्पेन के कम अनुभवी खिलाड़ियों के प्रति चिंता जाहिर की है। ग्राहम रीड ने वर्ड कप की बात करते हुए कहा है, “कम अनुभवी खिलाड़ियों के प्रति स्पेन की टीम को चिंतित होना चाहिए क्योंकि वर्डकप में अनुभव से ज्यादा तवज्जो काम आता है”। स्पेन टीम के किसी भी खिलाड़ी ने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है जबकि भारत के पास 100 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी है और हमारे पास युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी है। घरेलू टीम को अपने दूसरे मैच के दौरान किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़नी चाहिए। शुक्रवार को हुए इस मैच में भारत की तरफ से अमित रोहिदास और मिडफील्डर हार्दिक सिंह जमकर गोल दागे। भारत आज के समय में क्वार्टरफाइनल के एकदम करीब है ऐसे में पूल डी के अंतिम मैच में वेल्स को हराना मुश्किल नहीं है। फिलहाल अभी भारत विश्व रैंकिंग में छठे और वेल्स 15वें स्थान पर अपना पैर जमाए हुए है।

मुकाबला है चुनैती भरा – रीड

भारतीय कोच रीड ने मैच के बारे में कहा है कि ” हमारा अगला मुकबला इंग्लैंड से है और यह मुकाबला भारत के लिए काफी चुनौती भरा हो सकता है क्योंकि इंग्लैंड की टीम भारत से काफी आगे है।” ऐसे में भारत के खिलाड़ियों के लिए भी यह मुकाबला आसान नहीं होगा। इसलिए हम स्पेन के साथ अभी अपना प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम ने स्पेन के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी प्रदर्शन को हमें और आगे रखना होगा।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी इस बात को मानते है कि भारतीय टीम के मुकाबले इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। भारत की टीम अगर इंग्लैंड को हारना चाहती है तो उसे अपना अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Also Read: Chest Infection: इन साधारण लक्षणों को कॉमन कोल्ड समझने की न करें भूल, इस बड़ी बीमारी का हो सकता है खतरा

योजना पर विशेष ध्यान दें खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी के बारे में कोच ने कहा है कि भारतीय टीम एक बार में केवल एक मैच पर ध्यान लगा रही है , फिलहाल स्पेन से हमारा मुकाबला खत्म हो चूका और हमें एक बार फिर नई योजना जीत के लिए बनानी होगी। इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करना भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बेहतर किया जा सकता है। भारतीय टीम इसे बेहतर करने की कोशिश करेगी।

Also Read- AUTO EXPO 2023: 700KM की धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुई BYD SEAL ELECTRIC CAR, प्रीमियम लुक के आगे रुक जाएंगी दिल की धड़कनें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories