WPL: आईपीएल की तरह ही विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत शनिवार यानि आज से होने जा रहा है। यह प्रीमियर लीग 22 दिनों तक चलेगा, जिसमें 5 टीमें भाग ले रही हैं। शनिवार को पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स आपस में भिड़ेंगी। लीग के खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही आईपीएल का भी आगाज होगा। ऐसे में क्रिकेट के फैंस यह जरूर जानना चाहेंगे कि दोनों लीग के नियम में क्या समानता है और फॉर्मेट को किस तरह से बनाया गया है।
दोनों टीमों के बीच अंतर
विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च 2023 से हो रही है, जबकि आईपीएल को शुरू हुए काफी लंबा वक्त हो गया है। ऐसे में इन दोनों के रूल्स की बात करें तो कमोवेश सभी चीजें एक जैसी ही हैं। आईपीएल में जहां इस बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू किया जा रहा है। वहीं WPL में अभी यह नियम नहीं लागू होगा। इस नियम के तहत एक निश्चित समय के बाद टीम अपने खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकती है। WPL में वही विदेशी खिलाड़ी खेल सकती हैं जो एसोसिएट देश से ताल्लुक रखते हैं। वहीं अगर हम आईपीएल की बात करें तो प्लेइंग-11 में 4 विदेशी खिलाड़ियों को रखना जरूरी है।
Also Read: IPL 2023: आईपीएल के लिए MS DHONI ने भरी हुंकार पहुंचे चेन्नई, शानदार तरीके से किया गया थाला का स्वागत, देखें VIDEO
WPL और IPL के फॉर्मेट में बदलाव
आज से शुरू हो रहे WPL का लोग बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि WPL और IPL के फॉर्मेट में क्या अंतर हैं। WPL में जहां एक टीम के हिस्से में केवल 8 मैच आएगा, वहीं आईपीएल में एक टीम 14 मैच खेलती है। आईपीएल की तरह ही WPL में भी टीमों को डीआरएस की सुविधा मिलेगी। आईपीएल की तरह ही मैच जीतने वाली विमेंस टीम को 2 पॉइंट मिलेंगे और अगर मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो एक पॉइंट मिलेगा। वहीं WPL मैच के शुरू होने से पहले यह बताया गया है कि अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर वाले तरीके को अपनाकर ही विजेता टीम को चुना जाएगा।