Home स्पोर्ट्स ‘Steve Smith कितने घबराए हुए थे?’ इंग्लैंड के पूर्व स्टाइलिश खिलाड़ी ने...

‘Steve Smith कितने घबराए हुए थे?’ इंग्लैंड के पूर्व स्टाइलिश खिलाड़ी ने कंगारूओं को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

0
ian bell
ian bell

Steve Smith: एशेज सीरीज का पहला एजबेस्टन में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को 2 विकेट से करारी मात दी थी। इस जीत के बाद मेंहमान टीम ने 1-0 की अजय बढ़त बना ली है। वहीं पहले मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आयान बेल ने एक बड़ी प्रतिक्रया दी है।

इयान बेल ने कही बढ़ी बातें

ऑस्ट्रेलिया टीम खेल के पहले और दूसरे दिन काफी ज्यादा ड़री हुई लग रही थी। वहीं मेंजबान टीम मेहमान टीम पर भारी पड़ती हुर्ई नजर आई थी। लेकिन, इसी कड़ी में इयान बेल के हवाले से विजडन ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि,

“मैं यहां तक कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया के पास काम करने के लिए और भी बहुत कुछ है। एजबेस्टन में पहले दो दिनों के बाद, मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था कि ऑस्ट्रेलिया कितना निष्क्रिय था। यह ऐसा था जैसे इंग्लैंड वास्तव में पुराने दिनों में एशेज सीरीज खेलता था। ऑस्ट्रेलिया डरा हुआ लग रहा था। मैंने इसे दो उदाहरणों में देखा।”

ये भी पढे़ं: Honduras के तमारा Jail में 41 महिला कैदियों की दर्दनाक मौत, दंगे में कोई जलकर मरा तो किसी को लगी गोली

स्टीव स्मिथ को भी लगा था ड़र?

उन्होंने आगे कहा कि, “यह भी दिलचस्प था कि स्टीव स्मिथ कितने घबराए हुए थे। उन्होंने हैरी ब्रूक पर खुद को लॉन्च क्यों नहीं किया? गुस्से में उन्होंने बमुश्किल एक स्ट्रोक क्यों खेला? जैसा कि मैंने कहा, मुझे लगता है कि इंग्लैंड के इरादे ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया था और केवल एक बार उन्होंने ऐसा दिखाया आक्रामकता स्वयं तब थी जब एलेक्स कैरी उस असाधारण अंतिम पारी में आउट हो गए थे”

ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version