Shoaib Malik: पाकिस्तान टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक शोएब मलिक (Shoaib Malik) आज भी क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहते हैं और वह अभी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। शोएब मलिक की उम्र 40 साल है और उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया और उन्हें लगता है की वह अभी टीम के लिए कुछ योगदान और दे सकते हैं। बांग्लादेश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) में उनसे एक रिपोर्टर ने संन्यास की बात पूछने पर उन्होंने शानदार जवाब दिया। जिसे सुन ऐसा लग रहा है की मलिक अभी भी मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
संन्यास के सवाल पर दिया मजेदार जवाब
पाक टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक से जब संन्यास के बार में पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और इसलिए मैं संन्यास लेने के बारे में सोच भी नहीं रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरा भरोसा करें, भले ही मैं टीम में सबसे उम्रदराज हूं, आप मेरी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से कर सकते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि जो मुझे प्रेरित करता है वह यह है कि मैं अभी भी मैदान पर आने का आनंद लेता हूं और मुझे अभी भी लगता है कि भूख है और जब तक ये दो चीजें हैं, मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा और इसलिए मैं सोच भी नहीं रहा हूं। संन्यास के बार में।’
Also Read: KIYG 2023: खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए मोबाइल ऐप लांच, एक क्लिक पर जानें सबकुछ
संन्यास लेने के बारें में अभी सोचा भी नहीं है
शोएब मलिक ने संन्यास को लेकर कहा कि, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं और हमेशा के लिए क्रिकेट को पूरा करना चाहता हूं लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं और जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं। मैं पहले ही टेस्ट, वनडे और टी20 से संन्यास ले चुका हूं, हां मैं अब भी काफी उपलब्ध हूं और मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।