Home स्पोर्ट्स ‘मैं टी-20 में सर्वश्रेष्ठ हूं’, लगातार दो शतक जड़ने के बाद धमंड...

‘मैं टी-20 में सर्वश्रेष्ठ हूं’, लगातार दो शतक जड़ने के बाद धमंड में आए Virat Kohli, उट-पटांग बयान देकर मचाई खलबली

Virat Kohli: आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला रॉयल चेलेजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इयह मुकाबला बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही फाफ डू प्लेसिस एंड कम्पनी का आईपीएल का सफर खत्म हो गया। हालांकि, विराट कोहली ने अपनी धूआंधार पारी से टीम को मजबूत स्कोर तक जरूर पहुंचाया। लेकिन, उनकी गेंदबाजी लाईन अप ने मैदान पर घुटने टेक दिए। लेकिन, किंग कोहली ने लगातार दूसरा शतक जड़कर अपने सभी आलोचको का मुंह बंद कर दिया। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने इस लेख के जरिए।

कोहली ने कराया आलोचको का मुंह बंद

इस आईपीएएल में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर समय-समय पर आलोचनाए होती रही है। सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो से लेकर वर्तमान कोमेंटेटर ने उन्हें टी20 का सर्वश्रेंष्ठ खिलाड़ी मानने से भी इंकार कर दिया था। इश ीबीच उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,

“बहुत सारे लोग सोच रहे हैं कि मेरा टी20 क्रिकेट खराब हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस समय अपने टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हूं और मैं इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं।”

यह भी पढ़े: Cricket Viral Video: KKR को धूल चटाने के बाद जीत की खुशी में बिना कपड़ो के नाचे Pooran, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली ने जमाया शतक

विराट कोहली आरसीबी की जान माने जाते है। वह बुरे व्कत में भी टीम के लिए मसीहा साबित रहे है। उन्होंने अपने गजब के खेल से सभी को कापी प्रभावित किया है। वहीं उन्होंने करो या मरो के मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजी लाईन अप की जमकर खबर ली। इसी बीच उन्होंने अपने आईपीएल का दूसरा शतक भी लगाया। वहीं उन्होंने अब तक कुल 7 शतक ठेक दिए है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले किंग कोहली पहले बल्लेबाज बन गए है। कोहली ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदो में 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 13 चौके और 1 छक्का शामल रहा।

यह भी पढ़े: IPL Viral Video: बल्ले को तलवार बनाकर David Warner ने Jadeja को ‘राजपूताना’ अंदाज में चिढ़ाया, तो हसंते हुए लोट-पोट हुए Rahane

Exit mobile version