Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरें'मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता': Neeraj Chopra ने Paris Olympic 2024...

‘मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता’: Neeraj Chopra ने Paris Olympic 2024 के पहले बोली बड़ी बात

Date:

Related stories

Neeraj Chopra: Paris Olympic में गोल्ड मेडल से चूकने पर सामने आई CM Mann की प्रतिक्रिया, बोले- ‘भारतीय एथलेटिक्स…’

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 का खेल समापन की ओर अग्रसर है। इसी के साथ भारत के लिए ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी अब अधूरा ही नजर आ रहा है।

Paris Olympic 2024: ओलंपिक चैम्पियन और जेवेलिन थ्रोवर Neeraj Chopra ने Paris Olympic 2024 के पहले अपने इंस्टाग्राम पर यह बोलकर सबको चौंका दिया कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। दरअसल, 28 मई को चेक गणराज्य में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट का इवेंट होने वाला है। लेकिन, इससे पहले नीरज चोपड़ा ने इससे अपना पैर पीछे खींच लिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि क्या वह किसी चोट का शिकार हो गए हैं?

लेकिन, अब चोपड़ा ने इसका जवाब अपने सोशल मीडिया के जरिए देते हुए कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। उनको लेकर किसी भी तरह की कोई इंजरी की शिकायत भी नहीं है। हालांकि उनको थाई के मांसपेशियों में खिचाव है और वह Paris Olympic 2024 के पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहते औऱ बिल्कुल फिट हो जाना चाहतें हैं। इसलिए, वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को छोड़ने का फैसला कर रहे हैं।

क्या है गोल्डन स्पाइक मीट?

गोल्डन स्पाइक मीट जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर नीरज चोपड़ा की Paris Olympic 2024 के पहले अच्छी प्रेक्टिस हो सकती थी। लेकिन, एथलिट ने अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें, चेक गणराज्य में होने वाला ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक का 63वां टूर्नामेंट होगा। यह एक विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेबल इवेंट है।

पीछले साल भी नहीं बने थे इस टूर्नामेंट का हिस्सा

Neeraj Chopra ने पीछले साल भी मसल इंजरी के कारण ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट का हिस्सा नहीं बन सके थे। तब Vadlecjh, जो कि चेक के जेवेलिन थ्रोवर हैं, ने 81.93m का थ्रो फेंक कर 2023 का खिताब अपने नाम किया था। आपको बता दें, ओस्ट्रावा के बाद और Paris Olympic 2024 के पहले नीरज चोपड़ा के यूरोप में जाने की उम्मीद है। क्योंकि, 18 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स कंपिटीशन में वह हिस्सा ले सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories