Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्स'मैं भारतीय टीम में खेलने' 1 रन से हारने पर झलका Rinku...

‘मैं भारतीय टीम में खेलने’ 1 रन से हारने पर झलका Rinku Singh का दर्द, Team India में खेलने को लेकर दिया इमोशनल बयान

Date:

Related stories

Rinku Singh: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राईडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 1 रन से हार मिली। इस मैच के हीरो बेशक निकोलस पूरन रहे हो। लेकिन, रिंकू सिंह ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से हर क्रिकेट फैन का दिल ही जीत लिया। उन्होंने इस मैच में अपनी विस्फोट अर्धशतकीय पारी से केकेआर की लाज बचाई। हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद रिंकू सिंह ने भावुक होकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईए जानते है कि उन्होंने टीम इंडिया को लेकर क्या कुछ कहा।

रिंकू सिंह ने दिया भावुक बयान

रिंकू सिंह इंडयन क्रिकेट टीम के भविष्य के युवा स्टार खिलाड़ी माने जा रहे है। उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से केकेआर की टीम को हर मुश्किल गढ़ी से उबारने का काम किया किया। इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया में सेलेक्शम को लेकर इमोशनल बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

“मैं अभी टीम इंडिया के चयन के बारे में नहीं सोच रहा हूं, यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं उन चीजों पर काम करता रहूंगा जो मेरे हाथ में हैं।”

यह भी पढ़े: MS Dhoni Ravindra Jadeja Fight: धोनी और जडेजा के बीच हुई तनातनी, Viral Video में माही ने लगाई जड्डू को जमकर फटकार

रिंकू सिंह का शानदार आईपीएल 2023

रिंकू सिंह अलीगढ़ के मामूली से परिवार से ताल्लुक रखते है। उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने के जूनून को फॉलो करते हुए कई परेशानिया का सामना किया है। वहीं जबसे केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। तबसे उनकी किस्मत ही चमक गई है। केकेआर की टीम बेशक इस सीजन में बाहर हो चुकी है। लेकिन, रिंकू ने अपने कातिलाना खेल से हर किसी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 14 मुकाबलो की 14 पारियो में 474 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा।

यह भी पढ़े: DC vs CSK IPL 2023: Jadeja ने Nortje की गेंद को कराई आसमान की सैर, तो कुछ इस अंदाज में MS Dhoni ने की उनकी तारीफ

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories