Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सIBSA World Games 2023: पाकिस्तान की ब्लाइंड टीम ने भारत को दी...

IBSA World Games 2023: पाकिस्तान की ब्लाइंड टीम ने भारत को दी मात, गोल्ड मेडल पर जमाया हाथ

Date:

Related stories

IBSA World Games 2023: पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स के फाइनल में भारत पर शानदार जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

पाकिस्तान ने भारत को हराकर रचा इतिहास

इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स के फाइनल में पकिस्तान ने भारत को रहारकर इतिहास रच दिया है। भारत ने बांग्लादेश को सेमि-फाइनल में धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई थी। शानदार फॉर्म में चल रही पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी तो की पर गेंदबाजी में कमजोर नजर आए जिसके कारण फाइनल भारत गोल्ड से चूक गई। मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।

15 ओवर के भीतर ही पाकिस्तान ने दर्ज की जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाया। भारत की ओर से डीआर टोमपाकी और वीआर डुना ने साथ मिलकर 50 रन जोड़े। टोमपाकी ने 51 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एस रमेश ने भी 48 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 185 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में पाकिस्तान ने केवल 15 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories