Harmanpreet Kaur: भारत की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान मैदान पर बदसलूकी की थी।
आईसीसी ने लगाया दो मैचों के लिए बैन
भारत की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी ने क्रिकेट नियमों का उल्लंघन करने के लिए अगले दो मैचों के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है। मंगलवार(25 जुलाई)को अपने ट्विटर पोस्ट में आईसीसी ने हरमनप्रीत की तस्वीर लगाकर उन्हें कोड ऑफ़ कंडक्ट को ब्रीच करने के लिए दो मैचों का बैन लगा दिया । आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा अख्तर ने तीसरे वनडे के दौरान आउट कर दिया था जिसके बाद हरमन ने बैट हवा में उठाकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। हरमनप्रीत कौर ने प्राइज प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी बदसलूकी करते हुए अंपायर को भी ट्रॉफी सेरेमनी में उपस्थित रहने की सलाह दे डाली थी।
आईसीसी ने दिए 4 डिमेरिट पॉइंट्स
हरमनप्रीत कौर को आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुल 4 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए हैं। ऐसे में एशियाई गेम्स में हरमन के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
हरमन रहीं हैं सफल कप्तान
हरमनप्रीत कौर भारत की सफलतम महिला कप्तानों में से एक हैं। आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने 2020 टी 20 महिला विश्व कप के फाइनल में स्थान बनाया था जहां उसे ऑस्ट्रेलियन टीम के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके अलावे हरमन की अगुआई में भारतीय टीम ने कामनवेल्थ गेम्स का सिल्वर मेडल अपने नांम किया था। 2023 टी-20 महिला विश्व कप में भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हरमनप्रीत कौर ने Women’s IPL में पहली बार मुंबई इंडियन्स के लिए कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।