ICC Cricket World Cup 2023: विश्व 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है। इस टूर्नामेंट का यह आयोजन अब सुपर सिक्स तक पहुंच गया है। वहीं इसका पहला मुकाबला जिम्बाब्वें बनाम ओमान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ओमान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वें की टीम ने निर्धारित 50 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 333 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन कैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस कमाल के कैच में जिम्बाब्वें के खिलाड़ी 3 बार कैच छोड़ने के बाद इस जबरदस्त कैच को लपकने में कामयाब हुए। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
लूक जोंगवे ने लपका गजब का कैच
जिम्बाब्वें बनाम ओमान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वें की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की। वही कप्तान क्रेग इरविन के जल्दी आउट होने के बाद सीन विलियम ने मोर्चा संभाला और कमाल की शतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी पारी से ज्यादा मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जिम्बाब्वें टीम के खिलाड़ी लूक जोंगवे अपनी बेहतरीन फिल्ड़िग से फैंस का दिल जीत रहे। दरअसल, दूसरी पारी का 46वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज नगारवा संभाल रहे थे। वहीं क्रीज पर कलीमुल्लाह बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उनकी पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने शॉट खेला। जो कि बाउंड्री लाइन पर खड़े हुए फिल्डर ने इस कैच को तीसरी बारी में लपका। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।
ये भी पढ़ें: Amazon Sale: गैस का झंझट खत्म! Electric Cooker पर मिनटों में पकेगा आपका फेवरेट खाना, डील जानकर उछल पड़ेंगे आप!
जिम्बाब्वें ने जीता मुकाबला
जिम्बाब्वें की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जहां सीन विलियम ने विश्व कप 2023 का एक और शतक जमाया। उन्होंने 203 गेंदो का सामना करते हुए 142 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे है। वहीं उनकी गजब की पारी के बूते टीम ने 333 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम केवल 318 रन ही बना सकी और मुकाबले को 14 रनों से हार गई। इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलने को लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: Amazon Sale: गैस का झंझट खत्म! Electric Cooker पर मिनटों में पकेगा आपका फेवरेट खाना, डील जानकर उछल पड़ेंगे आप!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।