ICC Ranking: भारतीय टीम इस समय तीनों ही फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसका फायदा टीम को मिला है। भारतीय टीम अभी फिलहाल टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। लेकिन बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC Ranking) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में नंबर 1 पर है। भारतीय टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को 2 नंबर पायदान पर धकेल कर पहला स्थान हासिल किया है। लेकिन कुछ घंटों बाद ICC ने रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में नंबर 1 पर कर दिया।
महज 6 घंटे रही भारतीय टीम नंबर 1
ICC हर बुधवार को रैंकिंग को अपडेट करती है और टीम इंडिया पहले से ही टी20 और एकदिवसीय फॉर्मेट में नंबर 1 है। वहीं, बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम 115 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। लेकिन टीम इंडिया करीब दोपहर में ऑस्ट्रेलिया को पीछे करते हुए आगे निकली थी। लेकिन उसके महज 6 घंटे बाद ही टीम इंडिया दूसरे स्थान पर चली गई। अब ऐसा क्यों हुआ अभी तक इसका कुछ पता नहीं चला है और ICC की तरफ से भी कुछ बयान नहीं आया है।
भारतीय टीम ने रचा था इतिहास
भारतीय टीम ताजा रैंकिंग में सभी फॉर्मेट में नंबर 1 पर काबिज थी। इस दौरान भारतीय टीम ने एक इतिहास रचा है टीम इंडिया एशिया की पहली और दुनिया की दूसरी टीम बन गई है जो एक साथ सभी फॉर्मेट में नंबर 1 पर पहुंच गई थी। लेकिन यह इतिहास केवल 6 घंटे चला और भारतीय टीम के पास अब टेस्ट फॉर्मेट में 111 रेटिंग हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, कंगारू टीम पहले स्थान पर है जिसके पास 115 रेटिंग हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम मौजूद है।
भारतीय टीम का रैंकिंग में कुछ ऐसा है प्रदर्शन
टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, रेटिंग्स 267
वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, रेटिंग्स 114
टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 2, रेटिंग्स 111
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।