ICC Spirit of the Year:आईसीसी इस समय क्रिकेट जगत के खिलाडियों को सम्मानित कर रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने भारत के जांबाज खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव को बेस्ट क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया था। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 चुना गया। आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022 का खिताब मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को मिला। ऐसे में भारत के पड़ोसी देश नेपाल के खिलाड़ी को भी एक अवार्ड से सम्मानित किया है।
यह अवार्ड खेल के मैदान में जज्बे को बनाए रखने के लिए दिया गया है। हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट भाईचारे का खेल है। इसमें जितना किसी टीम का विजयी होना जरुरी है, उससे कहीं ज्यादा खेलभावना का पालन करना जरुरी है। क्रिकेट में ऐसा कई बार देखने को मिलता है जब विपक्षी टीम के खिलड़ियों द्वारा किसी अन्य खिलाड़ी की मदद की जाती है।
क्रिकेटर आसिफ शेख को दिया गया स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
I've just heard the news that Aasif Sheikh has won the @ICC Spirit of Cricket Award for this heart-warming moment last year!
— Andrew Leonard (@CricketBadge) January 26, 2023
I'm so proud of Aasif, there could not be a more worthy winner or moment.
I'm so grateful to have been on call for it, may the #SpiritofCricket shine on https://t.co/OuDBW531Bj
क्रिकेट में भाईचारे और मदद की भावना को बनाए रखने के लिए आज नेपाल के खिलाड़ी आसिफ शेख को आईसीसी द्वारा इस साल का स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया गया।आईसीसी अवॉर्ड पाने वाले आसिफ शेख पहले नेपाली खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि आसिफ शेख नेपाल के विकेटकीपर और धुरंधर बल्लेबाज भी है। आपको बता दें कि साल 2022 के फरवरी में खेले गए नेपाल और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज मैकब्राइन से गेंदबाज टकरा गए।
टक्कर इतनी तेज थी की बल्लेबाज क्रीज से बेहद दूर रह गए और गेंद विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों में आ गई। गेंद जैसे ही विकेटकीपर के हाथ में आई, उन्होंने बल्लेबाज मैक ब्राइन को आउट करने की जगह गेंद को जमीन पर फेंक दिया। यह पल देखकर लोग हैरान रह गया और बल्लेबाज ने भी पास जाकर कीपर को धन्यवाद कहा।
Also Read: Indian Railway में वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म! AI की तकनीक से मिलेंगी कंफर्म टिकट
आसिफ शेख ने फैंस का किया धन्यवाद
पुरस्कार पाने के बाद आसिफ शेख ने अपने फैंस का धन्यवाद किया। आसिफ ने कहा कि “यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है, क्योंकि मेरे कोचों ने मुझे हमेशा विनम्र रहना और क्रिकेट की भावना के भीतर खेलना सिखाया है।”आसिफ खान की गिनती नेपाल के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।