Home ख़ास खबरें ICC T20 World Cup 2024 के लिए घोषित हुई अस्ट्रेलिया की टीम,...

ICC T20 World Cup 2024 के लिए घोषित हुई अस्ट्रेलिया की टीम, जानें किन खिलाड़ियों की मिली जगह?

ICC T20 World Cup 2024: अस्ट्रेलिया टीम ने अपकमिंग क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 विश्व कप के लिए अपने फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है जिसमे जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व में शामिल किया गया है।

0
ICC T20 World Cup 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

ICC T20 World Cup 2024: अस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी फाइनल टीम की घोषणा कर दी है। इसके तहत चयनकर्ताओं की ओर से 15 सदस्यीय टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक टी20 विश्व कप के लिए अस्ट्रेलियन टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। वहीं जैक फ्रेजर, मैकगर्ग और मैट शॉर्ट जैसे खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिजर्व के रुप में टीम में शामिल हुए हैं।

अस्ट्रेलिया की फाइनल टीम

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अस्ट्रेलिया की ओर से 15 सदस्यीय टीम के साथ तीन ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों को भी स्कवॉड में मौका दिया गया है। उनके नाम इस प्रकार हैं-

अस्ट्रेलियन टीम– मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस।

ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी– मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर और मैकगर्ग

T20 विश्व कप का आयोजन

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। ICC की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून 2024 से होगी और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

ICC टी20 विश्व कप की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से करेंगे। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

चार ग्रूप में बटी हैं टीमें

टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्रिकेट की टीमें 4 ग्रूप में बटी हैं। पहले ग्रूप (ग्रूपA) में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए जैसी टीमें हैं। ग्रूप B की बात करें तो इसमे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान जैसी टीमे हैं।

ग्रूप C क्रिकेट टीम की बात करें तो इसमे न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की क्रिकेट टीम को शामिल किया गया है। ग्रूप D में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल जैसी टीम शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version