Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सICC TEST RANKING 2023 :वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने के बाद भी है...

ICC TEST RANKING 2023 :वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने के बाद भी है भारतीय टीम को खतरा, गंवा सकती है नम्बर 1 की Position

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

ICC TEST RANKING 2023 : वेस्ट इंडीज से सीरीज जीतने के बाद भी है ख़तरा ,भारतीय टीम नम्बर 1 रैंक गंवा सकती है। इन दिनों भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने डॉमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि अगर आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो सीरीज जीतने की स्थिति में भी भारतीय टीम के नम्बर 1 स्थान को खतरा है।

क्या है पूरा समीकरण ?

भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत दुनिया के नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में किया है। भारत ने विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब जाकर रैंकिंग की लिहाज से अगर बात की जाए तो आने वाले समय में भारतीय टीम अपने नम्बर 1 पायदान को गंवा सकती है। भारतीय टीम को सबसे बड़ा ख़तरा ऑस्ट्रेलिया की टीम से है। दरअसल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के मैच खेले जा रहे हैं। अब तक हुए तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियन टीम का दबदबा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी भी सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। अगर ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल रहता है तो वह निश्चित तौर पर दुनिया में नम्बर एक पायदान पर विराजमान हो जाएगा। भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे पर सीरीज को 2-0 से जीतने की स्थिति में भी ऑस्ट्रेलियन टीम आसानी के साथ भारत को पछाड़ देगी। दूसरी स्थिति में, अगर भारतीय टीम अंतिम टेस्ट मैच ड्रा करती है और कंगारू टीम एशेज सीरीज को 3-1 से जीत जाती हैं तो इस तरह भी वह पहले नम्बर पर कब्जा कर लेगी। तीसरी स्थिति में अगर भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने में नाकामयाब रहती है और यह 1-1 से ड्रा होता है, जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बाकी बचे टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त होते हैं, ऐसे situation में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम नम्बर 1 बन जायेगी।

ये भी पढ़ें:Opposition Meeting LIVE: लोकसभा चुनाव का खाका तैयार करेगा विपक्ष, बैठक में शामिल होंगी ये पार्टियां, सभी नेता एक साथ करेंगे डिनर

20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने पहला टेस्ट मैच 141 रनों से जीता था।

ये भी पढ़ें:Wimbledon Championship 2023: विंबलडन का ताज अल्क्राज के नाम ,जानिये कौन है टेनिस का यह नया बादशाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories