ICC Test Rankings 2023: इस समय कई देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जा रहा है और हर बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ताजा रैंकिंग जारी करती है। ICC ने टेस्ट (ICC Test Ranking) में खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है और इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों को शानदार फायदा मिला है। लेकिन इस बार टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी में काफी बदलाव देखने को मिले हैं और चार साल से नंबर 1 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस को नुकसान हुआ है और उनकी नंबर 1 की कुर्सी चली गई है और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।
जेम्स एंडरसन ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रचा है। एंडरसन अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहे हैं और उन्होंने पहले मैच में 7 विकेट झटके थे। जिसके चलते उनको टेस्ट रैंकिंग में शानदार फायदा मिला है और वह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के सबसे उम्रदाज खिलाड़ियों में 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, एंडरसन ने 87 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह नया रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज क्लेरी ग्रिमेट का रिकॉर्ड तोड़ा है।
अश्विन पहुंचे दूसरे नंबर पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है और वह अब गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन अब एंडरसन से मात्र 2 अंक पीछे हैं और अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच खेले जाने बाकि हैं। अगर अश्विन जिस लय में दिख रहे हैं वह नंबर वन गेंदबाज भी बन सकते हैं। वहीं, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बात करे तो वह अभी भी ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।