Home स्पोर्ट्स ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah नंबर 1, तो Pat Cummins टॉप 5...

ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah नंबर 1, तो Pat Cummins टॉप 5 से बाहर; क्या Border Gavaskar Trophy पर पड़ेगा इसका असर

ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैकिंग के अनुसार जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर काबिज हो गए है। इसके अलावा भारत के कुल 5 गेंदबाज और बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है।

0
ICC Test Rankings
Jasprit Bumrah - फाइल फोटो

ICC Test Rankings: पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच के लिए तैयार है। वहीं इससे पहले ICC ( International Cricket Council) ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैकिंग जारी कर दी है, जिसमे गेंदबाजी में नंबर का खिताब बुम बुम बुमराह यानि जसप्रीत बुमराह को मिली है। मालूम हो कि रबाडा को पीछे छोड़ बुमराह नंबर 1 पर आ गए है। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ICC Test Rankings में टॉप 5 से बाहर हो गए है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इसका असर ऑस्ट्रेलिया में हो रहे Border Gavaskar Trophy पर पड़ेगा क्योंकि कंगारू टीम पहले ही एक मैच हार चुकी है।

Jasprit Bumrah ICC Test Rankings में बने नंबर 1, Pat Cummins को लगा झटका

भारत तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के आजकल सितारें चमक रहे है। Border Gavaskar Trophy के पहले मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट झटक रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिसका फल उनको मिल गया है, अब वह ICC Test Rankings में पहले स्थान पर पहुंच गए है। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins रैंकिंग में टॉप 5 से बाहर हो गए है। माना जा रहा है कि इसका असर आगामी टेस्ट मैचों में भी दिख सकता है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है।

क्या Border Gavaskar Trophy पर पड़ेगा इसका असर?

6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनो टीमों आस्ट्रेलिया और भारत तैयार है। बता दें कि यह मुकाबला एडिलेड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले ही ICC ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमे भारतीय खिलाड़ियों ने झंडा गाड़ दिया है। माना जा रहा है कि अगला मैच आस्ट्रेलिया के लिए सरल नहीं होना वाला है क्योंकि, पहले मैच में जिस तरह है भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था, अगर दूसरे टेस्ट में भी ऐसी ही प्रदर्शन रहता है तो हो सकता है कि भारत 2-0 से बढ़त बना ले। हालांकि यह फैसला तो मुकाबला शुरू होने के बाद ही होगा।

ICC Test Rankings के यह रहे टॉप 10 गेंदबाज

ICC Test Rankings द्वारा जारी रैकिंग के अनुसार- जसप्रीत बुमराह – 1 (भारत), कगिसो रबाडा- 2 ( साउथ अफ्रीका), जोश हेजलवुड- 3 (ऑस्ट्रेलिया), आर अश्विन – 4 (भारत), प्रभात जयसूर्या – 5 (श्रीलंका), पैट कमिंस- 6 ऑस्ट्रलिया, रवीद्र जडेजा- 7 (भारत), नाथन लायन- 8 (आस्ट्रेलिया), नोमान अली – 9 (पाकिस्तान), मैट हेनरी- 10 (न्यूजीलैंड) समेत अन्य गेंदबाज शामिल है।

Exit mobile version